रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-04-2025
सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नैनाटिक्कर में एक मोबाइल की दुकान में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया है। यह आगजनी नैना टिक्कर बाजार में स्थिति वेद मित्र पाराशर की पाराशर कम्युनिकेशन में हुई में हुई है।
दुकान मालिक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शाम को दुकान बंद करके अपने घर चले गए। इसके बाद साथ लगते स्थानीय दुकानदारों द्वारा उन्हें सूचित किया गया कि उनकी दुकान में आग लगी है, जिसके बाद वह नैनाटिक्कर आए।
पुलिस प्रशासन तथा दमकल विभाग को भी स्थानीय दुकानदारों द्वारा घटना की जानकारी दी गई। हालांकि पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया, परंतु दमकल विभाग की तरफ से कोई भी सहायता नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया की लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यदि अग्निशमन विभाग द्वारा सहायता पहुंचती तो भारी नुकसान होने से बचाया जा सकता था।
लोगों ने बताया कि दमकल विभाग की सहायता या तो नाहन या सोलन से मिलनी थी, परंतु न तो नाहन से दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच पाई और न ही सोलन से, जिस कारण इस मोबाइल की दुकान में रखा लाखों का सामान खाक हो गया।
वहीं इस बाबत थाना प्रभारी पच्छाद भागीरथ शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है तथा लगभग 12 से 15 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में यूको बैंक तथा एसबीआई की शाखाएं भी हैं, जिन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।