रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-04-2025
हरियाणा जिला के यमुनानगर के साढौरा-कालाअंब रोड परएक दर्दनाक सड़क हादसे में हिमाचल के तीन युवाओं की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। मृतकों में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमपुर निवासी अतुल, विशाल और शिलाई के जरवा का 19 वर्षीय युवक भी शामिल हैं।
हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित डंपर ने कार को टक्कर मार दी।हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। बाद में पुलिस ने तीनों शवों और दोनों घायलों को जगाधरी स्थित अस्पताल भेज दिया।
इस हादसे में हरिपुरधार निवासी महेंद्र (30) और प्रवीण (22) पुत्र मनीराम गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इनमें महेंद्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक पांचों युवक हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से अपने एक साथी को छोड़ने के लिए साढौरा आए थे। वापस लौटते समय ये सभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस सीसीटीवी चेक कर रही है ताकि फरार हुए वाहन चालक व वाहन की पहचान की जा सके।