रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-05-2025
कांगड़ा जिला के देहरा की रानीताल चौकी के अंतर्गत आने वाले बालू ग्लोआ गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के लोगों ने एक खेत में संदिग्ध वस्तु देखी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रानीताल पुलिस उस संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लेकर एहतियातन क्षेत्र को सील कर दिया। साथ ही इसकी सुचना योल कैंट स्थित आर्मी को दी। बालुगलोआ पंचायत की प्रधान कमलेश कुमारी के अनुसार, सुबह साढ़े 10 बजे वार्ड मेंबर को खेतों में संदिग्ध वस्तु की जानकारी मिली। वार्ड मेंबर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि यह वस्तु देखने में किसी एयरक्राफ्ट के हिस्से जैसी प्रतीत हो रही है। अब योल कैंट से आर्मी की टीम आकर जांच करेगी और वस्तु को अपने साथ ले जाएगी। फिलहाल पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में रखा है और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बालू ग्लोआ गांव में संदिग्ध वस्तु का मिलना चिंता का विषय बना हुआ है।
गांव में इस घटना के बाद से लोगों में डर और असमंजस का माहौल है। पुलिस और सेना की ओर से जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह वस्तु क्या है और कहां से आई।