रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-05-2025
केरियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 14-5-2025 को इन्वेस्टिचर सेरेमनी बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ आयोजित की गई। इस समारोह का उद्देश्य छात्र नेतृत्व को प्रोत्साहित करना और उन्हें जिम्मेदारी का एहसास दिलाना था।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री एस एस राठी प्रिंसिपल श्री राजेश सोलंकी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से हुई।हेड बॉय ईशान , हेड गर्ल कनन हाउस, कैप्टन गौरांशी वाइस कैप्टन अनिकेत अटलांटिक हाउस निशांत राणा हाउस कैप्टेन यशस्वी आर्कटिक हाउस, सारा चौहान कैप्टेन पालक वाइज कैप्टेन पसिफ़िक हाउस, देवांश मोहिल कैप्टेन अक्षिता ठाकुर इंडियन हाउस स्पोर्ट्स कैप्टेन
अपूर्व एंड अनिरुद्ध, डिसिप्लिन कैप्टेन अक्षत दक्ष, कल्चरल कैप्टेन प्रतियुष एंड सिया नियुक्त किये गए| नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर उनके कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई।सभी छात्रों ने विद्यालय की गरिमा बनाए रखने और अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने की प्रतिज्ञा ली।
प्रिंसिपल श्री राजेश सोलंकी ने अपने भाषण में छात्रों को प्रेरणा दी और नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री एस एस राठी ने छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने की सलाह दी।करियर अकैडमी स्कूल की निदेशिका श्रीमति मधुलिका राठी और श्री मनोज राठी ने छात्रो को बधाई दी समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।