रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-05-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कागड़ा में चिट्टे के अलग अलग मामलों में पति और पत्नी के अलावा सास, पोती और उसके दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अलग अलग दो मामलों में चिट्टे के अलावा कैश भी बरामद किया गया है।
कांगड़ा के सकोट में पति-पत्नी को पुलिस ने चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों का पूरा परिवार ही नशे के धंधा में सलिंप्त है । आरोपियों में पति की पहचान विक्रम और पत्नी किन्नू के रूप में हुई है। इनका बेटा रोली पहले ही चिट्टे के साथ गिरफ्तार हो चुका है और धर्मशाला जेल में बंद है।
एसपी कांगड़ा ने शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पूरा परिवार नशे के कारोबार में संलिप्त थाय अब यह जांच की जा रही है कि वे यह चिट्टा कहां से ला रहे थे, ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।
वहीँ दूसरे मामले में पालमपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को 7.21 ग्राम चिट्टा और ₹15,000 नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पालमपुर की रहने वाली सास राजकुमारी और दामाद सोमदत्त (मंडी) और बेटी सपना देवी के रूप में हुई है। सास राजकुमारी के विरुद्ध पहले से ही नशा तस्करी अधिनियम के तहत 3 मामले दर्ज हैं। उसके विरुद्ध PIT NDPS अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। महिला ने जंगलात की जमीन पर कब्जा करके भवनों का निर्माण भी किया है और अब वन विभाग ने भी नोटिस जारी किया है।