तेज रफ्तार टैक्सी ने गद्दी युवक व भेड़ों को बुरी तरह रौंदा, मौके पर मौत, 12 भेड़-बकरियों की भी जान गई

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-05-2025

 

कुल्लू जिला के नेशनल हाईवे पर एक टैक्सी ने  भेड़ पालक  को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि हादसे में 12 भेड़ बकरियों की भी जान चली गई।

जानकारी केअनुसार, बुधवार सुबह साढ़े चार बजे की यह घटना है ।   भेड़ और बकरी पालक नरोतम राम ने बताया कि वह जगत राम, हिरदू राम और महेन्द्र सिंह अपनी-अपनी बकरियां लेकर 3 दिन पहले काण्डी से कनयाल आए थे।  इस दौरान पिछली रात मनाली के पतलीकुहल के पास रुक गए थे ।   14 मई की अल सुबह करीब 2 बजे सभी अपनी-अपनी बकरियों को इकट्ठा करके पतलीकुहल से मनाली की ओर जा रहे थे तो करीब 4:30 बजे सुबह जब वे बिन्दु ढांक के पास व्राण में पहुंचे, तो तभी एक तेज रफ्तार टैक्सी ने उन्हें रौंद दिया।

कुल्लू की तरफ से मनाली की ओर आ रही गाड़ी ने पीछे से बकरियों को टक्कर मारी और आगे चल रहे महेन्द्र सिंह को भी रौंद दिया ।   इस दौरान गाड़ी सड़क के बीच में रुक गई।

इस हादसे में मंडी जिले के टिहरी के काल्डी गांव के रहने वाले  महेन्द्र सिंह (37) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 भेड़ बकरियों की जान निकल गई ।   हादसे में 2 बकरियां घायल हैं ।   आरोपी गाड़ी चालक की पहचान मंडी जिले के ही व्लोह के गलू गांव के ललित कुमार के रूप में हुई है ।   पुलिस ने चालक ललित कुमार के खिलाफ तेज रफ्तार, लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है और हादसे की जांच कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *