रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-05-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब की डिटेक्शन सेल नशा तस्करों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस स्पेशल टीम ने नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसते हुए बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है।
डिटेक्शन सेल ने आरोपी सुरेन्द्र कुमार, पुत्र रतन लाल, निवासी गांव भाटावली पांवटा साहिब के रिहायशी मकान से 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त/भुक्की बरामद की है।
वहीं, आरोपी सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीरवार को उपरोक्त आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की भी आगामी जांच की जा रही है।