रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-05-2025
शिमला में 12वीं में दूसरी बार फेल होने के बाद एक छात्रा ने नाले में छलांग लगा कर आत्महत्या कर दी। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि छात्रा लगातार दूसरी बार फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। इसी के चलते उसने नाले में कूदकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने न्यू शिमला थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
छात्रा दीक्षा निवासी गोरवा गांव सिरमौर की रहने वाली थी और वह शिमला में किराए के कमरे में अपने परिवार के साथ रहती थी। छात्रा के पिता शिमला में मजदूरी करते हैं। पुलिस के अनुसार छात्रा ने मैहली से शोघी बाईपास सड़क पर बडागांव के पास स्थित पुल से नाले में छलांग लगाईष उनकी मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना न्यू शिमला की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।