रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-05-2025
मंडी जिला के खलियार में कटौला सड़क की क्रॉसिंग के पास वीरवार शाम को एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय बंशी लाल पुत्र टोडर मल निवासी गांव सायरी डाकघर मझवाड़ के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक व्यक्ति मंडी शहर में कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरों से संबंधित कार्य करता था और रोजाना घर से मंडी आता था। ऐसा बताया जा रहा है कि किसी काम से यह व्यक्ति खलियार की तरफ जा रहा था, तभी एक ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक का टायर युवक के ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी।
सीटी चौकी और सदर थाना की पुलिस टीम ने मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके ट्रक चालक को पूछताछ के लिए तलब किया है। हादसे की जांच के लिए पुलिस यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि इस बात का पता चल सके कि हादसे के पीछे की असली वजह क्या रही।एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है।