रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-07-2024
हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों में अगले महीने से परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक की एसए वन की परीक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होगी जोकि 9 अगस्त तक चलेंगी।
समग्र शिक्षा कार्यालय ने परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि पहली से पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 1, 2, 3, 5 अगस्त जबकि छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 1 से 9 अगस्त तक चलेंगी। इसके साथ ही यह परीक्षाएं सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होंगी।
पहली से पांचवीं कक्षा की डेटशीट
तारीख कक्षा एक कक्षा दो कक्षा तीन कक्षा चार कक्षा पांच
1 अगस्त गणित अंग्रेजी हिंदी अंग्रेजी पर्यावरण
2 अगस्त हिंदी हिंदी गणित पर्यावरण अंग्रेजी
3 अगस्त अंग्रेजी गणित अंग्रेजी हिंदी हिंदी
5 अगस्त — — पर्यावरण गणित गणित
छठी से आठवीं कक्षा की डेटशीट
तारीख कक्षा छठी कक्षा सातवीं कक्षा आठवीं
1 अगस्त गणित अंग्रेजी अंग्रेजी
2 अगस्त ड्राइंग लाेक संस्कृति-योग संस्कृत
3 अगस्त हिंदी सोशल साइंस सोशल साइंस
5 अगस्त अंग्रेजी गणित साइंस
6 अगस्त संस्कृत ड्राइंग हिंदी
7 अगस्त साइंस हिंदी लोक संस्कृति-योग
8 अगस्त लोक संस्कृति-योग संस्कृत ड्रांइग
9 अगस्त सोशल साइंस साइंस गणित