रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-07-2024
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त महीने में होना सम्भव है। इस बार की कैबिनेट मीटिंग 25 जुलाई को होने वाली है जिसमें मानसून सत्र की तारीखों पर मुहर लग सकती है।
25 जुलाई की कैबिनेट मीटिंग में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने संबंधी कोई फैसला हो सकता है। कई विभागों में खाली पड़े हजारों पदों को भरने संबंधी मंजूरी भी यहां मिल सकती है। लेकिन इस दौरान कमर्चारियों के हाथ निराशा लग सकती है क्योंकि प्रदेश अभी गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है।
कहा जा रहा है कि सरकार नई भर्ती प्रक्रिया में विलंब को देखते हुए सेवानिवृत्ति आयु को कुछ समय के लिए 60 वर्ष करना चाहती है। क्योंकि ऐसा कर के नई भर्तियों के लिए सरकार के पास भरपूर समय होगा।
कैबिनेट में होम स्टे इकाइयों के संचालन के लिए नए नियम बनाए जाने को लेकर फैसला हो सकता है। हालांकि, सरकार क्या फैसले लेती है यह कैबिनेट मीटिंग में ही तय हो पाएगा।