रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-07-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तहत आने वाली जरी-मलाणा सड़क पर एक गाड़ी अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। गाड़ी में सवार लोगों ने समय रहते बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा का अनुराग पुत्र कृष्ण मुरारी अपनी पत्नी के साथ कुल्लू घूमने के लिए आये हुए थे । जब वह कार में मलाणा के लिए जा रहे थे तो ब्रिज फोर से आगे सड़क खराब होने के कारण वह वापिस आने लगे। लेकिन तभी ब्रिज फोर के समीप गाड़ी से धुआं निकलने लगा जिसके चलते दोनों पति-पत्नी घबरा गए। दोनों समय न गवाते हुए वह गाड़ी से बाहर निकल गए लेकिन तभी अचानक ही गाड़ी धू-धू कर जल उठी।
इसके बाद मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक गाडी पूरी तरह जल चुकी थी। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। दमकल चौकी जरी के प्रभारी तुलसी राम ने पुष्टि की है।