रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-06-2025
शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू की पुलिस टीम ने खड़ापत्थर क्षेत्र में एक कार से 6.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जुब्बल पुलिस द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को खड़ापत्थर क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और एक संदिग्ध कार को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के भीतर से 6.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से चिट्टा तस्करी में संलिप्त 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार निवासी गांव डीम और विक्रांत चौहान निवासी गांव मढ़ान व तहसील जुब्बल के रूप में हुई है। पुलिस थाना जुब्बल में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है और नशे के इस नैटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है, ताकि इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने इस संबंध में बताया कि पुलिस क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। उन्होंने यह भी दोहराया कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।