रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-06-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई की कांटी मशवा सड़क पर ओखलटू के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। यहां एक अप्लाइड फ़ॉर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक , यह मोटरसाइकिल सुमन सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी गांव दुगाना, तहसील कमरऊ चला रहा था। उसके साथ अमित कुमार पुत्र रंगी लाल निवासी गांव दुगाना, उम्र 30 वर्ष भी सवार था। तेज गति और अनियंत्रण के चलते बाइक ओखलटू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में सुमन सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अमित कुमार को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।