श्री ललित राठी जी की पुण्यतिथि पर करियर एकेडमी एजुकेशनल सोसाइटी की अनोखी पहल — पाँच विद्यार्थियों को करियर एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल, नाहन में नि:शुल्क शिक्षा  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-06-2025

श्री ललित राठी जी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर करियर एकेडमी एजुकेशनल सोसाइटी नाहन के प्रबंधन द्वारा एक सराहनीय व प्रेरणादायक निर्णय लिया गया है। संस्थान ने यह घोषणा की है कि श्री ललित राठी जी की स्मृति में कुल पाँच मेधावी एवं आर्थिक रूप से
कमजोर छात्र जो किसी कारण इस स्कूल में प्रवेश नहीं पा सके उनको करियर एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल नाहन में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

श्री ललित राठी जी करियर एकेडमी एजुकेशनल सोसाइटी के संस्थापक सदस्य थे। वे एक प्रतिष्ठित गणितज्ञ, समर्पित शिक्षक, प्रेरक व्यक्तित्व, तथा समाजसेवी थे। शिक्षा के प्रति उनका समर्पण, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति उनकी अटूट निष्ठा और उनकी शिक्षकीय प्रतिभा आज
भी करियर एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल नाहन की आधारशिला बनी हुई है। उनके विचारों और मूल्यों की झलक आज भी संस्था की नीतियों एवं कार्यशैली में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

यह निर्णय करियर एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल नाहन के चेयरमैन श्री एस. एस. राठी द्वारा दिनांक 10 जून 2025 को श्री ललित राठी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर लिया गया। यह नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा सिरमौर जिले के सभी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है, जो कक्षा 6
से 12 तक अध्ययनरत हों। इच्छुक विद्यार्थी 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी मोबाइल नंबर 8629897840 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

चयन मापदंड इस प्रकार रहेंगे:
• छात्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हो।
• सर्वांगीण प्रतिभा (All-rounder) का धनी हो।
• आवेदन के पश्चात चयन समिति द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा।
• समिति के निर्णय के अनुसार पाँच छात्रों का चयन किया जाएगा।
श्री एस एस राठी और श्री मनोज राठी ने कहा यह पहल न केवल श्री ललित राठी जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि करियर एकेडमी एजुकेशनल सोसाइटी शिक्षा को हर जरूरतमंद तक पहुँचाने के अपने लक्ष्य की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *