बड़ा हादसा, खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, एक की मौत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-06-2025

 मंडी  जिला के  पटड़ीघाट में कलखर के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त  हो गयी है।  इस दुर्घटना में बस के खाई में गिरने से 15 से 20 यात्री घायल हो गए।  जबकि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान राजगीर पुत्र ब्रह्म लाल निवासी हटवाड , घुमारवीं, बिलासपुर के रूप में हुई है। यह बस बलद्वाडा से मंडी जा रही थी। ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला।

हादसा मंगलवार सुबह सरकाघाट के पटड़ीघाट क्षेत्र में कलखर के समीप उस समय हुआ, जब निजी बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।हादसे का शिकार बस बलद्वाड़ा से मंडी की ओर जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।

 हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बस में लगभग 25 से अधिक यात्री सवार थे। सरकाघाट पुलिस (Police) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *