रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-06-2025
हादसा मंगलवार सुबह सरकाघाट के पटड़ीघाट क्षेत्र में कलखर के समीप उस समय हुआ, जब निजी बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।हादसे का शिकार बस बलद्वाड़ा से मंडी की ओर जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।
हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बस में लगभग 25 से अधिक यात्री सवार थे। सरकाघाट पुलिस (Police) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है।