बीआरसी इंस्टीट्‌यूट के छात्रों ने नीट परीक्षा में मचाया धमाल

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-06-2025

नीट परीक्षा के घोषित परिणामों में उत्तर भारत के जाने माने कोचिंग संस्थान बी.आर.सी. इंस्टीट्‌यूट नाहन ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपना परचम लहराया। बी.आर.सी इंस्टीट्यूट  के 14 छात्र-छात्राओ ने नीट परीक्षा क्वालीफाई कर संस्थान का नाम रोशन किया है।

नतीजों में आदित्य-516, वत्सल-510, परमजीत कौर-580, गोपाल-460, मनीषा-400, प्रांजल 401 एवं होविन, अभि शिखा, असित मीनीश, अरिवल, वृक्षिका, आयुष्णकी, अंकित आदि ने नीट परीक्षा उत्र्तीण की।
इंस्टीट्‌यूट के समन्वयक पवन कुमार ममगई ने अच्छे परिणाम के लिए विद्यार्थियों व उनके माता-को बधाई दी है और विधानी यो के उज्वल भविष्य है । बी०आर०सी० इंस्टीट्‌यूट हर वर्ष JEE / NEFT,  NDA के सराहनीय परिणाम के लिए जाना जाता है।  विधार्थियो के बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम के बाद नीट परीक्षा में भी बी.आर.ओ. इंस्टीट्‌यूट का अन्वल परिणाम रहा है।

बी० आर० सी० इंस्टीट्यूट मे हर वर्ष की भाँति JEE (NEET/MDA के Dropper Batch शुरू हो गये है।  ताकि विद्यार्थियो को दूसर शहर में जाने के बजाए अपने ही शहर में बेहतर परिणाम मिल सके। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने आप को तैयार कर सके । प्रतियोगी परीक्षाओं  की तैयारी के लिए विद्यार्थियों में लगन व अनुशासन का होना बहुत जरूरी है तभी विधार्थी अपनी मंजिल तक पहुँच सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *