रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-07-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में शुक्रवार सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए । भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 6 बजकर 23 मिनट और 56 सेकंड पर आया।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र चंबा क्षेत्र में 32.36 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.18 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई जमीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे बताई गई है। मौसम विभाग ने भूकंप की पुष्टि की है। हालांकि, भूकंप के झटकों से क्षेत्र में हल्का दहशत का माहौल जरूर बना, लेकिन अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले में सबसे अधिक भूकंप आते हैं और शिमला और मंडी भी संसेटिव जोन में शामिल हैं।