रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-07-2025
उत्तराखंड पुलिस ने विकासनगर में 125 किलो डायनामाइट के साथ हिमाचल प्रदेश के ज़िला शिमला के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस बात का खुलासा नही हुआ है कि युवक कहां ये मौत का सामान ले जा रहे थे और युवक क्या हिमाचल प्रदेश से होते हुए उत्तराखंडा जा रहे थे।
आप को बतादें कि त्यूणी थाना क्षेत्र में पुलिस पंचायत चुनाव के मद्देनजर रूटीन चेकिंग के तहत वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध ऑल्टो कार को रोका गया, जांच के दौरान ठियोग नंबर की ऑल्टो कार की तलाशी लेने पर उसमें पांच पेटी डायनामाइट, दो डब्बे डेटोनेटर (टोपी), एक रोल लाल रंग की तार, और एक बंडल आसमानी रंग की बत्ती बरामद हुई। कुल मिलाकर डायनामाइट का वजन लगभग 125 किलोग्राम था। जब पुलिस ने कार सवार युवकों से इस विस्फोटक सामग्री के संबंध में जरूरी दस्तावेज मांगे, तो वे कोई भी वैध कागज़ नहीं दिखा सके।