रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-07-2025
विधानसभा उपाध्याय विनय कुमार ने आज गताधार क्षेत्र का दौरा किया व सड़कों की स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में सडकों की देखरेख पर विशेष ध्यान दें ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े ।
उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखायें होती हैं और हाल ही के दिनों में भारी बरसात के कारण सम्पूर्ण हिमाचल सहित सिरमौर के कई क्षेत्रों में भी सडकों को काफ़ी नुक्सान हुआ है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की वे बरसात के मौसम मे सावधानी पूर्वक यात्रा करें तथा नदी नालों व भूस्खलन वाले क्षेत्रों में जानें से बचें।
उन्होने विद्युत आपूर्ति , पेयजलापूर्ति सुनिश्चित बनाने व योजनाओं के आवश्यक रखरखाव के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश मे हाल ही मे आयी आपदा की इस कठिन परिस्थिति में राज्य सरकार संवेदनशीलता और सक्रियता के साथ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार हर आपदा प्रभावित परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी संगड़ाह सुनील कायथ, तपेन्द्र चौहान, नेत्र सिंह तोमर, प्रधान ग्राम पंचायत सांगणा रीना देवी, उप प्रधान संत राम शर्मा , जगत भारद्वाज,इंद्र सिंह, अनिल शर्मा, दिलीप, केवल राम, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।