रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-07-2025
श्री रेणुका जी झील से शनिवार को एक 65 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैला गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम झील परिसर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया। मदन शर्मा ने हिंदी प्रवक्ता के रूप में शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दी थी।
एएसपी योगश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि लाश की शिनाख्त रेणूका ब्लॉक के गॉंव लडांसी निवासी 65 वर्षीय मदन शर्मा के रूप में हुई है।
एएसपी ने बताया कि लाश को कब्जे में लिया गया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को पुलिस ने सुचित कर दिया है। परिवारिक सूत्रों के अनुसार मदन शर्मा को 10 जुलाई को आखिरी बार ददाहू बाज़ार में देखा गया था।मृतक की लोकेशन सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी लेकिन कोई सुराग नहीं लग रहा था ।