रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-07-2025
ग्राम पंचायत आलमपुर, जिला कांगड़ा के निवासी डॉ. राहुल शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के अधीन राज्य कृषि विपणन बोर्ड में सचिव (कक्षा-1) पद के लिए हुआ है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि समस्त प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। डॉ. शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा DAV स्कूल, आलमपुर से (10वीं एवं 12वीं) प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर से बीएससी (कृषि), एमएससी (एग्रोनॉमी) तथा पीएचडी (एग्रोनॉमी) की शिक्षा पूरी की। एमएससी और पीएचडी दोनों स्तरों पर उन्हें विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक के लिए चयनित किया गया।
डॉ. शर्मा को उनके अकादमिक योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें श्रेष्ठ शोध छात्र पुरस्कार, श्रेष्ठ एमएससी थीसिस पुरस्कार, यंग एग्रोनॉमिस्ट अवॉर्ड तथा सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार (दो बार) शामिल हैं। उन्होंने अब तक 5 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं, 5 पुस्तक अध्याय लिखे हैं तथा 2 पुस्तकों के संपादन में भी योगदान दिया है। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ डॉ. शर्मा ने छात्र नेतृत्व में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में छात्र संघ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है।
डॉ. राहुल शर्मा के पिता श्री कमल किशोर शर्मा, वर्तमान में भवारना में राजस्व विभाग के तहत फील्ड कानूनगो के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. शर्मा की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, ईमानदारी और कृषि क्षेत्र में समर्पण का प्रमाण है। उनकी सफलता विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो कृषि, अनुसंधान एवं प्रशासन में करियर बनाना चाहते हैं।