शिक्षक कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विश्विद्यालय के कुलसचिव से मिला

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-07-2025

 

हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ (HPUTWA) का एक प्रतिनिधिमंडल आज 23.07.2025  संघ के उपाध्यक्ष डॉ योगराज एवं कोषाध्यक्ष डाॅ रामलाल के नेतृत्व में विश्विद्यालय के कुलसचिव से मिला ।प्रतिनिधिओं ने नवनियुक्त कुलसचिव का पुष्प गुच्छ, मफलर, टोपी पहना कर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की ।

साथ में शिक्षक संघ ने कुलसचिव महोदय के समक्ष प्रमुख रूप से दो मांगे रखी जिसमें शिक्षकों के लिए आवास आबंटन,आवास स्थान्नान्तरण कि प्रक्रिया को पारदर्शी एंव सुचारू बनाने के लिए आग्रह किया ।

संघ ने कहा कि इस मांग को पिछले तीन वर्षों से उठाया जा रहा है लेकिन इसपर कोइ भी सकारातमक प्रतिकिया सामने नहीं आई है । विश्विद्यालय में 350 से अधिक शिक्षक कार्यरत है लेकिन उनके लिए नाममात्र ही आवास उपलब्ध है । 60-70 % प्राध्यापक आवास की सुविधा से वंचित है,और बाहर महंगे घरों को लेने के लिए मजबूर है । संघ ने कहा कि विश्विद्यालय के पास भूमि कि कमी नहीं है इसलिए किसी उचित स्थान को देखते हुए भवन निर्माण की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए ।इसके आलावा कहीं भवन कि उपलब्धता है तो उसे लीज पर लेकर भी यह समस्या हल कि जा सकती है ।

उन्होंने यह भी कहा कि इसे पारदर्शी बनाने के साथ साथ हर वर्ष दो बार किया जाना चाहिए और इस प्रक्रिया को जुलाई माह के अंत तक पूरा कर लेना चाहिए । अपनी दूसरी मांग में संघ ने विश्वविद्यालय में हाल ही में बंद किए गए रेस्टुरेंट को बंद करने को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की और इसे जल्द से जल्द शुरू करने के लिए आग्रह किया । कुलसचिव महोदय ने संघ को आश्वासन दिया कि उपरोक्त मांगों को पूरा किया जायेगा और हर सम्भव सहयोग किया जायेगा।

इस प्रतिनिधिमंडल मैं मुख्य रूप से डॉ गौरव,डॉ अनिल,डॉ दीपक,डा बी आर ठाकुर,डा ऋतिका शर्मा, डा जोगिन्दर,डा सुशीला नेगी,डा अशोक बंसल,डा अशोक कश्यप,डा अजय सूद, डा राजेश शर्मा,डा श्वेता, डा धीरज रावत,डा विक्रांत,डा मनीष आदि उपस्थ्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *