रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-07-2025
हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला किन्नौर में एक कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गयी। यह हादसा किन्नौर के पूह में पेश आया है। एक कार अनियंत्रित हो खाई में जा गिर , इस हादसे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूह के तहत ज्ञाबुंग बोदंग नाला के पास कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। कार में सवार युवक रोपा से रिकांगपिओ जा रहे थे।
कार हादसे में 27 वर्षीय सचिन बिष्ट निवासी चेवरी, दजनोली, ननखरी की मौत हो गई जबकि 33 वर्षीय कार चालक विजय कुमार निवासी गांव बाजवा, मशनू, रामपुर गंभीर रूप से घायल हैं।
दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी पूह पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने सचिन बिष्ट को मृत घोषित कर दिया जबकि विजय कुमार का इलाज जारी है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।