रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-07-2024
हिमाचल में गाड़ियों के लिए वीआईपी नंबर खरीदने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। वाहन मालिक अपने महंगे वाहनों के लिए महंगे नंबर खरीद रहे हैं।
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब VIP नम्बर HP17H 0001 की खरीद के लिए लोगों ने लाखों की बोली लगाई।
मगर आंजभोज क्षेत्र के भैला पंचायत प्रधान और कांग्रेस पार्टी नेता मनीष तोमर ने आरएलए का यह VIP नम्बर सबसे ज़्यादा 11 लाख की बोली लगाकर खरीद लिया। बताया जा रहा है कि मनीष तोमर ने यह VIP नंबर अपने बेटे प्रज्वल तोमर की नई गाड़ी के लिए खरीदा है।
मनीष तोमर ने कहा कि वीआईपी नंबर HP17H 0001 के लिए सेंटर गवर्नमेंट के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन बोली रखी गई थी। चूँकि उन्हें वीआईपी नंबरों का क्रेज़ रहा है इसी के चलते उन्होंने भी यह नंबर खरीदने के लिए बोली लगाई और 11 लाख की रकम चुका इसे अपने नाम कर लिया।
गौरतलब हो कि इससे पहले भी HP17H 0001 नंबर को लेकर ऑनलाइन बोली रखी गई थी जिसमें एक व्यक्ति ने 60 लाख रुपए की बोली लगाईं थी। ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए बोलीदाता ने डेढ़ लाख रुपए बतौर सिक्योरिटी जमा करवा दिए थे और बाकी का पैसा 3 जुलाई 2024 तक जमा करवाना था।
लेकिन बोलीदाता ने 3 जुलाई तक पैसे जमा नहीं करवाये जिसके चलते सिक्योरिटी के डेढ़ लाख रुपए जब्त कर लिए गए थे। ऐसे में इस नंबर के लिए फिर से बोली लगी जिसे मनीष तोमर ने खरीद लिया।