बिरोजा फैक्ट्री नाहन में भड़की आग; कर्मचारियों ने महाप्रबंधक पर जड़े लापरवाही के आरोप

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-07-2024

शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय नाहन की  बिरोजा फैक्ट्री में  अचानक आग लग गई। वही फैक्ट्री से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम ने भी कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के प्रयासों से आग आगे फैलने से रुक गई और कोई बड़ा नुकसान भी नहीं हुआ।

 जानकारी के मुताबिक नाहन में फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन की तारपीन फैक्ट्री में सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास स्टीम बॉयलर के पास हल्के से तेल रिसाव में आग लग गई। वही जिस समय आग लगी उस वक्त फैक्ट्री में कर्मचारी मौजूद थे जिन्होंने वहां मौजूद फायर उपकरणों से आग बुझा दी।

मगर उसके थोड़ी ही देर बाद फिर से आग भड़क उठी और बेकाबू हो गई। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।  फैक्ट्री में आग किन कारणों से लगी है यह अभी जांच का विषय बना हुआ है।

 उधर, फैक्ट्री के कर्मचारियों ने फैक्ट्री के महाप्रबंधक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी कर कहा कि फैक्ट्री की लंबे समय से मेंटेनेंस नहीं की गई है। बॉयलर और उसके आसपास काम करने वाले कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर कार्य करने को विवश है।

उधर, फैक्ट्री के महाप्रबंधक एके वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोप गलत है और फैक्ट्री की बराबर समय पर मेंटेनेंस होती रहती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *