रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-07-2027
शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक, सदस्य सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश एवं कार्यक्रम अधिकारी शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां रामभज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उप मंडल अधिकारी उपमंडल शिलाई सुरेंद्र मोहन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की!
सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हलां द्वारा मुख्य अतिथि महोदय एवं उनके साथ आए विशेष अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया! तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित की गई! दीप प्रज्वललन के समय स्वयंसेवियों द्वारा स्वागत गीत पेश किया गया! उसके बाद कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप खाजटा एवं समस्त स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि महोदय एवं उनके साथ आए हुए विशेष अतिथियों को बैज, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया!
जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई! मुख्य अतिथि महोदय ने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को शुभाशीष देते हुए बताया कि आप सभी स्वयंसेवकों को अनुशासित होकर पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए! उन्होंने कहा यदि आपके अंदर डेडीकेशन है तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है! दृढ़ता के साथ आप आगे बढ़े, आप अवश्य ही अपने लक्ष्य को हांसिल कर लेंगे!
इस अवसर पर सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग ले रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गान, लोक नृत्य, समूह गान एवं हारूल पेश की गई जिस हाल में बैठे मुख्य अतिथि के साथ-साथ सभी लोगों ने बहुत पसंद किया और इन स्वयंसेवकों की भूरि -भूरि प्रशंसा की!
इस पावन बेला पर मुख्य अतिथि महोदय ने भी स्वयंसेवकों के साथ नाटी लगाई!कार्यक्रम अधिकारी ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान प्रोजेक्ट वर्क के तहत गोद लिए हुए गांव एवं विद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों के द्वारा जो भी कार्य किए गए उन्हें मुख्य अतिथि महोदय को दिखाया गया! जिसे देखकर मुख्य अतिथि महोदय ने स्वयंसेवकों को खूब शाबाशी दी! आज रिसोर्स पर्सन के रूप में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित जगत राम शर्मा शास्त्री ने शिरकत की और स्वयंसेवकों को बहुमूल्य जानकारी दी!
शिविर में स्वयंसेवकों का सहयोग देने के लिए धर्मपाल शर्मा, अनिल शर्मा, एस्कॉर्ट के रूप में अपनी सेवाएं दे रही सरिता ठाकुर, मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार, जसवंत सिंह एवं जगपाल ठाकुर को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया! अंत में शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया!
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप खाजटा, राज्य पुरस्कार से सम्मानित जगत राम शर्मा शास्त्री, केंद्राध्यक्ष वीर सिंह चौहान,कंठीराम शर्मा, मंच संचालक धर्मपाल शर्मा, विशाल मणि, आत्माराम ठाकुर कल्याण सिंह, गोपाल ठाकुर, कपिल सरस्वती,प्रतिभा शर्मा, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा ठाकुर ,देवेंद्र शास्त्री, केवल राम, राजेंद्र सूर्यवंशी, मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार, सुनील शर्मा लिपिक, सेवादार जसवंत सिंह एवं जगपाल ठाकुर मौजूद!