रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-07-2025
मंगलवार को सरकार की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को बंद करने को लेकर मंजूरी दी गई थी।
आंकड़ों के अनुसार, मंडी में सबसे अधिक 25 स्कूल मर्ज और 13 प्राइमरी स्कूल मर्ज किए गए हैं । इसी तरह शिमला में 12 प्राइमरी और 14 मिडिल स्कूल बंद किए गए हैं । गौरतलब है कि बीते ढाई वर्षों में, 1420 स्कूलों को सुक्खू सरकार ने बंद और मर्ज किया है । उधर, जिन स्कूलों को बंद और मर्ज किया गया है, उनके बच्चों को मर्ज किए गए स्कूलों में एडमिशन दी जाएगी । ऐसे में बच्चों के दाखिले पर कोई असर नहीं होगा।
उधर, अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में महीने में एक दिन बैग फ्री डे रहेगा और इस दौरान बच्चों को पहाड़ी बोली सिखाई जाएगी । सरकारी आदेश के अनुसार, शनिवार को बैग लेकर बच्चे नहीं आएंगे और स्थानीय बोली में अध्यापकों से संवाद करेंगे । यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार लिया गया है । मंगलबार को स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में निर्देश किए गए हैं।