प्रदेश के  220 और स्कूलों को सुक्खू सरकार ने किया बंद और मर्ज, अब तक 1420 स्कूलों की तालाबंदी

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-07-2025

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के अब ताजा आदेश में सरकार ने 100 स्कूलों को बंद कर दिया है और 120 को मर्ज कर दिया है।  शून्य दाखिले और पांच से कम छात्रों वाले इन स्कूलों को बंद करने के फरमान जारी हो गए हैं ।  बंद हुए स्कूलों में 72 प्राइमरी और 28 मिडिल स्कूल हैं ।   शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है ।

मंगलवार को सरकार की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को बंद करने को लेकर मंजूरी दी गई थी।

आंकड़ों के अनुसार, मंडी में सबसे अधिक 25 स्कूल मर्ज और 13 प्राइमरी स्कूल मर्ज किए गए हैं ।   इसी तरह शिमला में 12 प्राइमरी और 14 मिडिल स्कूल बंद किए गए हैं ।   गौरतलब है कि बीते ढाई वर्षों में, 1420 स्कूलों को सुक्खू सरकार ने बंद और मर्ज किया है ।  उधर, जिन स्कूलों को बंद और मर्ज किया गया है, उनके बच्चों को मर्ज किए गए स्कूलों में एडमिशन दी जाएगी ।   ऐसे में बच्चों के दाखिले पर कोई असर नहीं होगा।

उधर,  अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में महीने में एक दिन बैग फ्री डे रहेगा और इस दौरान बच्चों को पहाड़ी बोली सिखाई जाएगी ।   सरकारी आदेश के अनुसार, शनिवार को बैग लेकर बच्चे नहीं आएंगे और स्थानीय बोली में अध्यापकों से संवाद करेंगे ।   यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार लिया गया है ।   मंगलबार को स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में निर्देश किए गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *