हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मियों को पहली तारीख को मिलेगा वेतन, नाइट ओवरटाइम सहित इन मांगों पर लगी मुहर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-07-2025

 हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक यूनियन ने हड़ताल वापस ले ली है। निगम के चालकों व परिचालकों ने पहली अगस्त से आठ घंटे ड्यूटी देने का ऐलान किया था। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से लंबी वार्ता के बाद कर्मचारियों की लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गई है। इसके बाद कर्मचारियों ने आठ घंटे की ड्यूटी के फैसले को वापस ले लिया है। 202 चालक को वरिष्ठ चालक का पद नाम देने का निर्णय हुआ है।
डिप्टी सीएम के आवास पर यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें दो घंटे तक व्यापक चर्चा के बाद यूनियन की प्रमुख मांगों पर सहमति बनी। बैठक में लंबित मांगों को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए यूनियन प्रतिनिधियों ने सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की। वार्ता में हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक परिचालकों के दो महीने के नाइट ओवर टाइम की अदायगी, पहली तारीख को सैलरी, चालक को वरिष्ठ चालक की पदोन्नति सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी है।

चालक परिचालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने बताया कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम  चालक परिचालक यूनियन की सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई है जिसमें लगभग सभी मांगों पर सहमति बनी है। डिप्टी सीएम ने पहली तारीख को सैलरी देने की मांग को माना है। इसके अलावा 202 वरिष्ठ चालक के पद नाम, छह महीने का चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता, नई वर्दी के पैसे सहित सभी वित्तीय देनदारियों को दो से तीन महीने में देने का आश्वासन मिला है। 

पेंशनरों के हित में भी प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए एचआरटीसी को 150 करोड़ रुपये का ऋण लेने की स्वीकृति दी है, जो राज्य सरकार की गारंटी पर सरकारी बैंक से लिया जाएगा। इस ऋण पर ब्याज का भुगतान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। यह प्रस्ताव कैबिनेट की स्वीकृति के उपरांत प्रभावी होगा।

 मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के प्रति संवेदनशील है तथा उनके न्यायोचित हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी कर्मचारियों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।इस बैठक में प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल, वरिष्ठ अधिकारी व एचआरटीसी की ड्राइवर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *