रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-08-2025
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव शहरी विकास से प्राप्त अधिसूचना के अनुरूप संगडाह को बेहतर विकास और सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए नगर पंचायत संगडाह के रूप में वर्गीकृत किया जाना है।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत संगडाह की प्रस्तावित घोषणा से संबंधित क्षेत्र के निवासियों का यदि कोई आक्षेप हैं तो इस अधिसूचना के राजपत्र हिमाचल प्रदेश में प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह की अवधि के भीतर अर्थात 21 अगस्त, 2025 से पूर्व लिखित रूप में उपायुक्त सिरमौर को प्रेषित करें।
नियत अवधि के अवसान के पश्चात किसी भी प्रकार के आक्षेपों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।