रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-07-2024
श्री सत्य साई सेवा समिति नाहन द्वारा आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर की शुरुआत साई हाल रानीताल से प्रातःकाल 5-20 पर 21 ओकारम सुप्रभातम तथा कुम्हार गली, बड़ा चौक, पक्का टेंक तथा सुन्दर बाग से होते हुए गुरु वन्दना के सुन्दर मधुर भजनों से की।

जिसकी शुरुआत सोहल जी की गणेश वन्दना ‘सुन्दर सुन्दर विनायका” से हुई डा० सुरेश जी ने ‘मानस भज रे एक चरणं, श्रीमती निर्मल पराशर ने ” गुरु भाषावान सत्य साई भगवान इस प्रकार श्रीमती रजनी गकुर, शिक्षा चौहान, समीर जैन, विजयम है की अमर सिंह चौहान, कविता अग्रवाल, श्रीमती प्रिंसी, मीरा शमी अल्पना भटनागर आदि ने गुरु महिमा के ध्यार प्योर भजनों से नगर गलियों भक्तिमय कर दी।

दिन में 10 बजे 20 साई सेवा दाल,11 नर्सिंग स्कूल की प्रशिक्षकाएं, 6 कालेज (डा० डा० वाई.एस.) परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन.एस, 4 एन.सी.सी, 4 नेहरू युवा केन्नू के स्वयसेवी, महाविद्यालक के 5 आचार्य, नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व संयोजक मुकुल शर्मा कामीलम प्रभारी सुरेन्द्र शमी आदर्श कारागार के गौशाला के सहयोगी बची भाई, सहायक जेल सुपरिन्टेन्डेट परमार जी मुख्य आरक्षी तथा श्री चौहान जी ने 40 पौधे कारागार के अंदर तथा 35 पौधे बाहर लगाए जिनमे गोशाला के लिए चारा पती वाले जैसे बिऊल, कराल कचमार, ओषधिय आंवला, फूल वाले पोचे जैसे गुलमोहर आदि लगाए। समापन सायें कल साई हाल में भजन से होगा ।