रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-09-2025
शिमला जिला के रामपुर में एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर बिथल में कालीमिट्टी के पास अचानक पहाड़ों से भारी पत्थर और चट्टानें गिरने लगीं। इस दौरान वहां से गुजर रही एक निजी बस HP63A 1891 इसकी चपेट में आ गई। हादसा इतना भयावह था कि एक बड़ी चट्टान बस की छत तोड़ते हुए सीधे अंदर घुस गई, जिससे बस का आधा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों केमुताबिक हादसा दोपहर के समय हुआ जब बस में कई यात्री सवार थे। अचानक ऊपर से गिरी चट्टान बस की छत तोड़कर भीतर घुस गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में 2 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 15 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
मृतकों में लक्ष्मी विरानी पुत्री रामचरण निवासी ग्राम जलगाँव, महाराष्ट्र और एक नेपाली मूल की महिला शामिल है। स्थानीय लोगों और अन्य वाहनों के चालकों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकालकर खनेरी अस्पताल रामपुर पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
फिलहाल घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है, जबकि कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद एनएच-5 पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रशासन ने जेसीबी मशीनें तैनात कर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।