रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-09-2025
हिमाचल में मंडी जिला के सुंदरनगर के जंगमबाग में 2 घरों पर लैंडस्लाइड होने से 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर एक गाड़ी का बंपर भी मिला है। इसी तरह कुल्लू के अखाड़ा बाजार में देर रात लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 2 घर गिर गए। इनमें 2 लोग दब गए।
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही जिला व उपमंडल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य आरंभ कर दिया। इस कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गईं तथा आवश्यक मशीनरी का प्रयोग किया गया।
उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के दौरान मौजूद थे। भूस्खलन से दो मकान (एक पक्का और एक कच्चा) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक पक्का मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। इसके अलावा दो स्कूटी और एक टाटा सुमो भी मलबे में दब गई।
इस प्राकृतिक आपदा में सात लोगों की जान गई है। सात लोगों में गांव जंगमबाग की 30 वर्षीय भारती पत्नी गुरप्रीत सिंह, 3 वर्षीय किरत पुत्री गुरप्रीत सिंह, 35 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र सरवजीत सिंह, 56 वर्षीय सुरेन्द्र कौर पत्नी सरवजीत सिंह, 70 वर्षीय शांति देवी पत्नी शिव चंद तथा तहसील सुंदरनगर के गांव डढयाल के 64 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र हेत राम, गांव खतरवाड़ के 25 वर्षीय राहुल पुत्र घनश्याम शामिल है।एसडीएम ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चला और सभी सात गुमशुदा लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जारी है।
मौसम विभाग ने आज कुल्लू ,चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लाहौल-स्पीति, शिमला,बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते आज मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर,शिमला, सोलन, चंबा, सिरमौर, कुल्लू, और कांगड़ा में सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। सभी जिलों के डीसी ने स्कूलों के प्रिंसिपल को ऑनलाइन क्लास लगाने को कहा है।