मजीठ मंडी में खस्ताहाल इमारत की सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा को मिली थी शिकायत
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-09-2025
अमृतसर, राहुल सोनी
अमृतसर में लगातार हो रही वर्षा के कारण वाल्ड सिटी में कई पुरानी इमारतें गिर चुकी हैं और कई गिरने की कागार पर है मजीठ मंडी में एक तीन मंजिला बहुत पुरानी इमारत है जो किसी समय भी गिर सकती है।
स्थानीय लोगों ने सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा से संपर्क कर शिकायत की गई कि इस इमारत के गिरने का डर बना हुआ है अगर यह इमारत गिरी तो काफी जानी माली नुकसान हो सकता है जिसे देखते हुए अपनी टीम के साथ सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा मौके पर पहुंची तो पता चला कि इस इमारत का मालिक कौन है किसी को पता नहीं था। लेकिन इमारत खस्ताहाल हैl जिसे देखते हुए सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा ने कहा कि यह इमारत काफी पुरानी है ऊपर से मौसम भी खराब है लगातार हो रही वर्षा से किसी समय भी यह इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर सकती है जिसके साथ लोगो की जाने का भी खतरा है।
प्रियंका शर्मा ने बताया कि इस इमारत पर कारवाई करते हुए इसे गिराया जाएगा ताकि इस इमारत के गिरने से जानी नुकसान से बचाया जा सके ।बीते लंबे समय से इस इमारत का मालिक किसी के सामने नहीं आ रहा था लेकिन जब कारवाई का डर हुआ तो आधे घंटे में ही उसने सीनियर डिप्टी मेयर के कार्यालय में संपर्क किया और कहा कि तीन से चार दिन में इस इमारत की मुरम्मत शुरू करवा देगे ताकि उनकी इमारत से किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।
प्रियंका शर्मा प्रियंका शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगो की अपनी सरकार है अगर किसी भी शहरवासी को कोई परेशानी है तो उनकी शिकायत उनके कार्यालय तक पहुंचाए जिसका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।