रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-09-2025
हिमाचल में मौसम के मिजाज अभी भी बिगड़े हैं। हालांकि बारिश का दौर थमा है पर दिक्कतें कम नहीं हो रही है। पहाड़ भरभराकर गिर रहे हैं, सड़कें अभी भी अवरूद्ध है।
चंबा जिला के भरमौर में फंसे 150 मणिमहेश श्रद्धालुओं को वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से चंबा लाया गया। तीन फ्लाइट में इन श्रद्धालुओं को सुबह 10 बजे तक चंबा पहुंचा दिया है। यहां से दूसरे प्रदेशों के श्रद्धालुओं को सरकारी बसों में पठानकोट और हिमाचल के लोगों को कांगड़ा भेजा जा रहा है।
राजस्व मंत्री जगत नेगी ने कहा कि भरमौर में अभी भी लगभग 400 श्रद्धालु फंसे हुए हैं। जो लोग आज पैदल आ रहे थे, उन्हें भी वापस बुला दिया गया है। सरकार सभी को हेलीकॉप्टर से चंबा लाएगी। इस बीच सीएम सुक्खू शिमला से आपदाग्रस्त जिला कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं। वह राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेंगे।