100 फीसदी साक्षर बना हिमाचल प्रदेश,अब कोई अनपढ़ नहीं: शिक्षा मंत्री 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-09-2025

हिमाचल प्रदेश अब 100 फीसदी साक्षर बन गया है।  इसकी आधिकारिक घोषणा सोमवार को की जाएगी।   शिमला में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में  शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह में यह उपलब्धि पूरे गर्व के साथ साझा की जाएगी।  अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि राज्य के हर शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थियों की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है।

रोहित ठाकुर ने  कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल ने हमेशा नए आयाम स्थापित किए हैं और पूर्ण साक्षरता प्राप्त करना राज्य के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन पीटरहॉफ में चल रहा है।  समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जबकि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी भी समारोह में मौजूद रहे।

समारोह की शुरुआत शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने राज्यपाल और मंत्रियों का स्वागत कर की।  उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में वर्तमान में 17,330 स्कूल संचालित हैं, जिनमें लगभग 14.25 लाख छात्र और 1.02 लाख शिक्षक कार्यरत हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि कुछ श्रेणियों में शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन न आने के कारण चयन नहीं हो सका।

प्रदेश में आई आपदा के मद्देनज़र राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंच से ही घोषणा की कि वे स्वयं सम्मान ग्रहण नहीं किया।  उन्होंने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से कहा कि ऐसे समय में जब प्रदेश आपदा से जूझ रहा है, वे केवल कार्यक्रम में शामिल होकर शिक्षकों का मनोबल बढ़ाना चाहते हैं।

 शिक्षक दिवस पर इन्हे मिला सम्मान 
राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में प्रिंसिपल कैटेगिरी के तहत कॉलेज प्राचार्य वर्ग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल महाविद्यालय हमीरपुर, के डॉ. प्रमोद सिंह पाटियाल को नवाजा गया।  इसी तरह कॉलेज फैकल्टी सहायक/सह-प्राध्यापक श्रेणी में डॉ. अरुण कुमार, सहायक प्राध्यापक (भौतिकी), राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर,  डॉ. जगदीश चंद, सहायक प्राध्यापक (भूगोल), डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, डॉ. कीर्ति सिंघा, सहायक प्राध्यापक (भौतिकी), सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय महाविद्यालय संजौली,  डॉ. नरेश कुमार शर्मा, सह-प्राध्यापक (अंग्रेज़ी), राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, डॉ. विकास नाथन, सहायक प्राध्यापक (रसायन विज्ञान), राजकीय महाविद्यालय ठियोग को सम्मानित किय़ा गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *