रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-09-2025
हिमाचल में पीएम मोदी के आगमन से पहले कुल्लू में देर रात दर्दनाक हादसा पेश आया । यहां पर लैंडस्लाइड की चपेट में आने से एक घर गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। घर गिरने से मलबे में दबे 3 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जिनमें 5 और 7 साल के 2 बच्चे भी शामिल हैं।
घटना के सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए निरमंड के सिविल अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, आनी में धर्मदास और शिवराम का परिवार एक ही मकान में रहता था। शिवराम खुद तो घायल है, लेकिन इनका पूरा परिवार हादसे में शिकार हो गया।
शिवराम की पत्नी तृप्ता देवी, बेटा चुन्नी लाल, बहू अंजना कुमार, पोता भोपेश (5) की मौत हो गई, जबकि पोती जागृति (7) का शव कुछ देर बाद मिला ।वहीं, शिवराम व उनके भाई धर्मदास और धर्मदास की पत्नी कला देवी तीनों घायल है। धर्मदास का बेटा घर पर नहीं था। इससे वह हादसे का शिकार होने से बच गया।