रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-09-2025
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत हेतु 1500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आज प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना और पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट करना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि हिमाचल केवल एक राज्य नहीं, बल्कि उनका अपना परिवार है।
राकेश जमवाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने इस आपदा में अपने पूरे परिवार को खो चुकी एक मासूम बच्ची को गोद में उठाकर दुलार दिया, तो यह दृश्य हर हिमाचली के हृदय को छू गया। यह प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता और करुणा का प्रमाण है कि वे न केवल राहत पैकेज देते हैं, बल्कि दुख की घड़ी में व्यक्तिगत रूप से साझा भी करते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने आपदा में जान गंवाने वाले प्रत्येक परिवार को 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50 हजार से एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है। यह कदम दर्शाता है कि प्रधानमंत्री का हिमाचल के साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव है।
राकेश जमवाल ने कांग्रेस सरकार पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि प्रदेश सरकार बार-बार यह आरोप लगाती है कि केंद्र हिमाचल की मदद नहीं कर रहा, जबकि सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है। केंद्र सरकार लगातार प्रदेश को आर्थिक सहायता और विशेष पैकेज उपलब्ध करा रही है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार उस धनराशि का सही उपयोग करने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार राहत व पुनर्वास कार्यों की बजाय इन फंड्स को वेतनमान और अन्य गैर-जरूरी खर्चों में झोंक रही है।
उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद कांग्रेस की कई सरकारें केंद्र में रहीं, लेकिन किसी ने भी आपदा के समय हिमाचल को इतनी उदारता से मदद नहीं दी जितनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। मोदी जी ने बार-बार यह सिद्ध किया है कि “हिमाचल की पीड़ा, उनकी अपनी पीड़ा है।”
राकेश जमवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के इस योगदान को हिमाचल की जनता तक पहुंचाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि राहत और पुनर्वास कार्य पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश की जनता मोदी जी के इस निर्णय को कभी नहीं भूलेगी।