रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-09-2025
खेलो इंडिया के तहत रग्बी अस्मिता लीग जो की रोशनबाद स्टेडियम हरिद्वार उत्तराखंड में संपन्न हुई थी। इस में गोल्ड मेडल जीतने पर सिरमौर की कोटड़ी व्यास की छात्रों का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया ।
स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर लेक्चर चतर चौहान शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी शशि गुप्ता ज्योति कुमारी सुषमा ओमप्रकाश राकेश, किरण, हेमलता, किरण कपूर आदि ने उन्हें फूल मालायो से सम्मानित किया व पूरे स्कूली बच्चों ने ढोल व कलेपिंग से सम्मानित किया।
शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी व स्टॉफ ने उनका मुंह मीठा करवाया स्कूल प्रशासन ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि इतने बड़े टूर्नामेंट मे गोल्ड लेकर आना कोटडी व्यास के लिए ही नहीं जिला सिरमौर अपितु हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि लगातार सुबह-शाम प्रेक्टिस करने का फल उनके खिलाड़ी छात्राओं को मिला है इस मौके पर धर्मेंद्र चौधरी को भी सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर स्कूल प्रशासन वह पूरे कोटडी व्यास में खुशी का माहौल था। सभी स्टाफ मेंबर ने इन खिलाड़ियों के लिए सहभोज का आयोजन इस जीत के उपलक्ष पर किया जाएगा। वही एसएमसी प्रधान श्रीमान सिंह मुल्क राज सुमन देवी मीरा देवी राजकुमार सरबजीत कौर ने भी इन खिलाड़ियों कोटडी व्यास का ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है यह बधाई के पात्र है।