नाहन के बनोग से कांशीवाला रोड से जुड़े 12 गाँव के लोगों ने सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर उपायुक्त सिरमौर से की मुलाकात

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-09-2025

 

जिला सिरमौर नाहन के ग्राम पंचायत नाहन के बनोग से कांशीवाला रोड से जुड़े लगभग 12 गाँव के कुछ मुख्य लोग आज दिनांक 12 सितम्बर 2025 को उपायुक्त महोदया श्रीमती प्रियंका वर्मा को अपने इलाके की एकमात्र कच्ची सड़क को ठीक करवाने के लिए ज्ञापन देने के लिए एकत्रित हुए ।

लगभग 12 गाँव इस सड़क के लिए काफी लम्बे  समय से प्रयास कर रहे है क्युकी सड़क की हालत काफी दयनीय है यहाँ तक की इस सड़क पर कुछ कुछ जगह तो पैदल चलना भी मुश्किल है। प्रशासन इसके लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रहा जिसकी वजह से लोगो की समस्या इतने लम्बे समय से ज्यों की त्यों बनी हुई है।

10 सितम्बर 2025 को एक पूर्व सैनिक का पार्थिव शारीर इसी खराब सड़क के चलते कीचड़ में रात को 1 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक अटका रहा लेकिन विधायक महोदय को जानकारी देने के बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई मदद अभी तक नहीं मिली है। अतः हम सभी गांववासी उपायुक्त महोदया के माध्यम से प्रशासन से ये गुहार लगाते है की इस सड़क को पक्का करने में जो भी अडचने आ रही है उसपर हमारी जानकारी के अनुसार सरकार काम कर रही है लेकिन जब तक ये सड़क पक्की नहीं हो जाती तब तक कम से कम लोक निर्माण विभाग जिसके आधीन ये सड़क है वो इस सड़क को ठीक रखे ताकि इस सड़क पर स्कूली बच्चों व किसी बीमार को अपने गंतव्य तक पहुचने में कोई मुश्किल न आये ।

उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त महोदया के साथ स्थानीय विधायक श्री अजय सोलंकी जी भी सभी ग्रामीणों से मिले और समस्याएँ सुनी और समस्या का समाधान करने करने हेतु लोक निर्माण विभाग को तुरंत रोड को ठीक करने के निर्देश दिए और कहा कि बनोग से कांशीवाला रोड में जहा पर भी कीचड़ से रस्ते बंद है वहां पर नदी से बजरी वाली मिटटी डालने और सड़क को जल्द हि ठीक किया जाये और जहा पर प्राकृतिक पानी सड़क किनारे जमीन से निकल रहा है वहां पर बड़ी पाइप्स का इस्तेमाल करके पानी का निकास किया जाये।

विधायक महोदय जी ने सोमवार दिनांक 08 सितम्बर 2025 को इस सड़क का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है। सभी ग्रामीण वासी विधायक महोदय के कार्य के लिए आभारी है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *