पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्रों में  18 सितम्बर को  बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-09-2025

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि गुरुवार, 18 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पांवटा साहिब और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

वरिष्ठ अधिशासी अभियंता, विद्युत मंडल पांवटा साहिब अंशुल ठाकुर ने बताया कि यह शटडाउन 132 केवी उपकेंद्र गोंदपुर में आपातकालीन कार्य को निपटाने के लिए आवश्यक है। यह कार्य प्रणाली शाखा, नाहन के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता द्वारा प्रस्तावित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान 132/33/11 केवी सब-स्टेशन गोंदपुर से फीड होने वाले सभी फीडर प्रभावित रहेंगे। इनमें मुख्य रूप से – 132/11 केवी गोंदपुर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र) 33 केवी बद्रीपुर 33 केवी पुरुवाला,33 केवी सतौन, 33 केवी नघेता, 33 केवी कफोटा, 33 केवी शिलाई, 33 केवी रामपुरघाट, 33 केवी पांवटा साहिब शामिल हैं।

इन सभी क्षेत्रों में लगभग 9 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। वरिष्ठ अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। यदि मौसम खराब रहा तो इसे स्थगित भी किया जा सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *