पुलिस ने 380 किलोग्राम हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थ किए नष्ट

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-09-2025

कुमार सोनी,अमृतसर

पंजाब पुलिस द्वारा विभिन्न इकाइयों के 357 एनडीपीएस मामलों में जब्त किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर, पुलिस जिला अमृतसर ग्रामीण जिला तरनतारन, एसएसओसी अमृतसर, एएनटीएफ अमृतसर एएनटीएफ लुधियाना व एएनटीएफ रेंज जालंधर द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज विभिन्न मामलों में जब्त केस प्रॉपर्टी को नष्ट करने के लिए नियुक्त ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्यों, जिनके नोडल अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर पुलिस कमिश्नर, अमृतसर द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 357 विभिन्न मामलों में जब्त केस प्रॉपर्टी को प्रक्रिया के अनुसार खन्ना पेपर मिल के बॉयलर में डालकर पारदर्शी तरीके से नष्ट किया गया है।

नष्ट की गई कुल संपत्ति जिसमें एनडीपीएस के तहत दर्ज कुल मामले में हेरोइन 380 किलो 788 ग्राम 120 मिलीग्राम, नशीला पाउडर 48 किलो 58 ग्राम, पोस्त की भूसी 22 किलो 500 ग्राम, चरस 220 ग्राम, बर्फ 662 ग्राम, गांजा 8 किलो 300 ग्राम, कैप्सूल 16,608,
गोलियां 1,27,110 बरामद की गई थी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *