आप” महिला विंग उत्तरी हलके की मीटिंग में पहुँचे चेयरमैन व सीनियर डिप्टी मेयर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-09-2025

राहुल सोनी, अमृतसर

आम आदमी पार्टी अमृतसर शहरी की महिला विंग की ओर से उत्तरी हलके में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर हलका इंचार्ज एवं अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू व सीनियर डिप्टी मेयर प्रियांका शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक में माझा ज़ोन महिला विंग इंचार्ज सुखबीर कौर व जिला प्रधान कामना आनंद भी पहुँचीं। बैठक के दौरान महिला विंग की टीमों ने हलके में पार्टी संगठन को और मजबूत करने तथा जनता से गहरे जुड़ाव को लेकर चर्चा की। चेयरमैन रिंटू ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं की भागीदारी को सबसे पहली प्राथमिकता देती है।

उन्होंने महिला विंग की टीम का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि महिलाओं का जज़्बा ही सामाजिक बदलाव की सबसे बड़ी ताकत है। सीनियर डिप्टी मेयर प्रियांका शर्मा ने कहा कि महिला विंग घर-घर जाकर पार्टी की जन-हितैषी नीतियों का प्रचार करेगी ताकि अधिक से अधिक लोग पार्टी के मिशन से जुड़ सकें।

उन्होंने विशेष तौर पर महिलाओं और युवा लड़कियों को शिक्षा, रोज़गार और सुरक्षा के मुद्दों पर आगे लाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। इस मौके पर हलका कोऑर्डिनेटर वीना अरोड़ा, ब्लॉक इंचार्ज मीतू नंदा, किरण भाटिया, ममता शर्मा, सुखविंदर कौर समेत कई महिलाएँ उपस्थित थीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *