आकाशवाणी शिमला द्वारा जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में अंशकालिक संवाददाता (पीटीसी) का भरा जाएगा पद

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-10-2025

 

आकाशवाणी शिमला द्वारा जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में अंशकालिक संवाददाता (पीटीसी) का पद भरा जाएगा यह जानकारी आकाशवाणी शिमला के अतिरिक्त निदेशक (न्यूज) रितेश कपूर ने देते हुए बताया कि अंशकालिक संवाददाताओं (पीटीसी) की नियुक्ति संविदात्मक रिटेनरशिप के आधार पर होगी।

उन्होंने बताया कि इस पद के लिए 24-50 वर्ष की आयु, पत्रकारिता/मास मीडिया में पीजी डिप्लोमा/डिग्री या न्यूनतम 2 वर्ष का पत्रकारिता अनुभव के साथ स्नातक होना, कंप्यूटर और वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान, समाचार एकत्र करने वाले उपकरणों का प्रयोग करने, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए कवरेज का अनुभव होने के अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर या संबंधित जिले में जिला मुख्यालय/नगर पालिका सीमा से 10 किलोमीटर की परिधि में निवास होना चाहिए। पीटीसी के रूप में चयन होने पर, चयनित व्यक्ति को इस आशय का एक शपथ पत्र देना होगा कि वह किसी नियमित और/या पूर्णकालिक सरकारी नौकरी में नहीं है और किसी भी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता, व्यावसायिक अनुभव, जिले और राज्य के बारे में ज्ञान, समसामयिक मामलों, केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता, रेडियो समाचारों से परिचय, पत्रकारिता योग्यता, लेखन कौशल, संचार प्रौद्योगिकियों से परिचय आदि के अतिरिक्त चयन साक्षात्कार प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मासिक पारिश्रमिक की गणना एनएसडी के परिपत्र संख्या आरएनयू/पीटीसी दिशानिर्देश/संशोधन/2022/1426, दिनांक-28.08.2024 के अनुसार की जाएगी, जो सेवा के संतोषजनक प्रदान करने के अधीन है, जिसे आरएनयू प्रमुख, आकाशवाणी शिमला द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए, जिसमें परिवहन और संचार शुल्क सहित अधिकतम सीमा 8000/- (आठ हजार) रुपये प्रति माह होगी।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन पत्र सहित आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों और एक नवीनतम फोटोग्राफ के साथ कार्यालय प्रमुख, आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो), चौडा मैदान, शिमला-171004 को 27 अक्टूबर, 2025 तक आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अंशकालीन संवाददाता की अधिक जानकारी के लिए एनएसडी वेबसाइट www.newsonair.gov.in तथा दूरभाष नम्बर 0177-2657453 पर संपर्क कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *