विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने हत्या का लगाया आरोप, पति हिरासत में

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-10-2025

हिमाचल  प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत देहरा उपमंडल के डोहग प्लोटी पंचायत में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 27  वर्षीया  स्मृति पत्नी वरुण कुमार निवासी दरकाटा (डोहग प्लोटी) के रूप में हुई है। स्मृति की शादी को लगभग पांच वर्ष हो चुके थे और उसकी अढ़ाई साल की एक बेटी भी है। महिला के मायके वालों ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया और खूब हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुरालियों को हिरासत में लिया और इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया।

 

जानकारी के मुताबिक महिला अपने घर के ऊपरी कमरे में बेटी के साथ सो रही थी। देर रात जब उसकी सास उसे देखने गई तो वह कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली। मौत सूचना मिलने के बाद महिला के मायके के लोग घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होंने स्मृति के पति वरुण कुमार, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया।

 

स्मृति के पिता मदन लालका आरोप है वरुण नशे का आदी है और आए दिन उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। उन्हें रात को करीब 1 बजे सूचना दी गई, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो शव पहले ही नीचे उतारा जा चुका था, जिससे संदेह और गहरा गया। उन्होंने पंचायत प्रधान पूनम परमार पर भी ससुराल पक्ष का साथ देने और मायका पक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

उधर हरिपुर थाना पुलिस और रानीताल चौकी की टीम जब मौके पर पहुंची तो पुलिस ने पाया कि शव को पहले ही परिजनों द्वारा फंदे से नीचे उतारा जा चुका था। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। डीएसपी देहरा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेजा गया और बाद में पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *