रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-11-2025

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ ( हपुटवा ) द्वारा आज कुलपति कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया । इस प्रदर्शन का मुख्य कारण प्रदेश सरकार का उच्च शिक्षा के प्रति उदासीन रवैया है ।
अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास महासचिव अंकुश एवं डॉ अंजलि ने संयुक्त बयान में बताया कि वित्त सचिव जान बूझ कर प्रदेश सरकार को बदनाम कर रहा है और विश्वविद्यालय के सरकारी अनुदान को रोकने की कोशिश कर रहा है । आज विश्वविद्यालय का प्रत्येक कर्मचारी अपने काम को छोड़ कर वित्त सचिव के इस रवैये से परेशान है ।
विश्वविद्यालय का अनुदान जो 152 करोड़ हैं इसको किश्तों में हर महीने आंदोलन के बाद जारी किया जाता है । जहाँ विधायकों , प्रसाशनिक अधिकारियों के भत्ते एक दम जारी किए जा रहे हैं उनके वेतन में बढ़ोतरी की जा रही है जबकी कर्मचारियों के वेतन , डीए की किस्त जारी करने के लिए वित्तीय संकट की बात की जाती है ।
हपुटवा ने कहा कि विश्वविद्यालय का शिक्षक वित्त सचिव का विरोध करता है और इसको अगली बैठक में विश्वविद्यालय घुसने नहीं दिया जाएगा इसका विरोध किया जाएगा । हपुटवा ने माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू जी से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया और कहा की वित्त सचिव को तुरंत स्थानांतरण किया जाए क्योंकि वित्तीय प्रबंधन इसके बस की बात नहीं है ।
हपुटवा ने कल से सुबह साढ़े दस बजे से कक्षाओं का बहिष्कार करने की बात कही । नितिन व्यास ने बताया की सोमवार यानी सोमवार 10 नवंबर को शिक्षक मार्च तो राजभवन करेंगे जिसने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की गरिमा को समाप्त करने की बात की जा रही है उसका विरोध करेंगे ।


