रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-11-2025
हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के घाई घाट स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में अध्यापक की अमानवीय हरकत का मामला सामने आया है। आरोप है कि अध्यापक ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम छात्र शिवांश ठाकुर के सिर पर लोहे का स्केल दे मारा, जिससे बच्चे के सिर से खून बहने लगा। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और बच्चे को तुरंत चिकित्सा सहायता दी जानी चाहिए थी, लेकिन परिजनों के मुताबिक स्कूल प्रबंधन ने न तो प्राथमिक उपचार कराया और न ही बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।

घायल छात्र की मां शोभा ठाकुर ने बताया कि स्कूल से उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि बच्चे को “हल्का सा चांटा मारा गया है” और “थोड़ा खून निकल आया”। लेकिन जब वे स्कूल पहुंचीं तो अन्य बच्चों ने बताया कि शिक्षक जय कुमार ने शिवांश को लोहे के स्केल से सिर पर मारा, जिससे खून बहने लगा और बच्चा रोने लगा।मां ने बताया कि जब उन्होंने बेटे को देखा तो उसके सिर पर गहरा निशान था और खून सूख चुका था। स्कूल प्रशासन ने घटना को दबाने की कोशिश की और कहा कि यह मामूली बात है। परिवार ने खुद बच्चे को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उपचार करवाया।
घटना के बाद परिजनों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है। उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग की है कि इस तरह के शिक्षकों पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा कि इस तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है।
एक अभिभावक ने कहा, अपने बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल भेजते हैं, मार खाने के लिए नहीं। सूत्रों के मुताबिक, घटना की जानकारी अब शिक्षा विभाग तक पहुंच चुकी है और मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। विभागीय अधिकारी जल्द स्कूल का दौरा कर सकते हैं। वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।


