आईओ ने नशे में फोन पर बागवान को धमकाया, थाने पहुंचे ग्रामीण, पुलिस कर्मी निलंबित

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-11-2025

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल में बागवानों से व्यापारियों द्वारा ठगी का मामला गरमा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ऑन ड्यूटी इन्वेस्टिंग ऑफिसर ने फोन कर उन्हें धमकाया, जिसके बाद पूरा गांव रात में ही केलंग पुलिस थाना पहुंच गया। लाहुल घाटी के कारदंग गांव के बागवानों का आरोप है कि जब वह थाने पहुंचे तो हेड कांस्टेबल नशे में धुत्त था।
इसके बाद ग्रामीणों ने एसपी शिवानी को सूचित किया तो पुलिस कांस्टेबल और व्यापारी दोनों को थाने में रखा गया। साथ ही कांस्टेबल को मेडिकल के लिए भेजा गया। उधर, व्यापारी ने भी अपने साथ कथित तौर पर मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है।
मामले की गंभीरता को समझते हुए रात दस बजे एसपी खुद पुलिस थाना पहुंची व मामले को शांत किया। उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
दरअसल लाहुल में एक बागवान व व्यापारी में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे आपसी सहमति से सुलझा लिया गया था। आरोप है समझौते के बाद व्यापारी ने आईओ ने मिलकर बागवान को फोन पर धमकाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *