देवभूमि में चिट्टा माफिया के लिए कोई स्थान नहीं, सूचना देने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत: मुख्यमंत्री

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 01-12-2025

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में चिट्टे के खिलाफ महा वॉकथॉन को संबोधित करते हुए नशा मुक्त हिमाचल अभियान को तेज करने का ऐलान किया।  उन्होंने मंच से जनता को “राधे राधे, राम राम” कहकर अभिवादन किया और कहा कि वो मुख्यमंत्री बनकर नहीं, बल्कि जनता से संवाद करने आए हैं ।   देवभूमि में चिट्ठा बेचने वालों की नहीं चलेगी।

मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि चिट्टा बेचने वालों के लिए देवभूमि हिमाचल में कोई जगह नहीं है ।   2024 में सरकार ने NDPS एक्ट को सख्ती से लागू किया, जिसके तहत 40 करोड़ रुपये की आपात संपत्ति जब्त हो चुकी है ।   अब लड़ाई ड्रग तस्करों से आगे बढ़कर उनके बड़े सौदागरों तक पहुंचेगी, जो हिमाचल के बच्चों को जहर बेचते हैं।

सीएम ने कहा कि एंटी-STF बनेगी नशा उन्मूलन की सशक्त इकाई सुक्खू ने एंटी-STF को सभी विभागों के समन्वय से मजबूत बनाने की बात कही ।   15 अगस्त को सरकाघाट में स्वतंत्रता दिवस पर चिट्ठे विरोधी संकल्प लिया गया था, अब धर्मशाला को इस अभियान से सुपरचार्ज किया जाएगा ।   हर व्यक्ति योद्धा बनेगा, ताकि नशे को जड़ से उखाड़ फेंका जाए।


मुख्यमंत्री ने आज सार्वजनिक मंच से चिट्ठे के उन्मूलन के लिए सूचना देने पर लाखों रुपये का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की, मुख्यमंत्री ने कहा चिट्ठा सूचना देने वालों के लिए आकर्षक इनाम की भी घोषणा की उन्होंने 2 ग्राम पर 10 हजार रुपये ।   5 ग्राम पर 25 हजार रुपये ।   25 ग्राम पर 50 हजार रुपये ।   1 किलो पर 5 लाख रुपये ।   5 किलो पर 10 लाख रुपये और नेटवर्क के सरगना को पकड़ाने पर 5 लाख रुपये देने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने कहा कि गोपनीय सूचना 112 नंबर पर गोपनीय सूचना दी जा सकेगी, और सूचना देने वाले का जहां नाम गोपनीय रखा जाएगा वहीं 30 दिनों के अंदर ही इनाम भी प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने नारा दिया- कि”हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे ।   मेरा हिमाचल, चिट्ठा मुक्त हिमाचल। ” समाज के हर वर्ग से चिट्ठा मुक्त हिमाचल की प्रतिज्ञा लेने को कहा ।  सभी से मोबाइल पर #चिट्ठामुक्तहिमाचल हैशटैग चलाने का आह्वान किया गया.गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के नशे से लगातार मौतें हो रही हैं ।   मंडी में बीते सप्ताह दो युवकों की जान चली गई ।   इसी तरह, सोलन के नालागढ़ में भी टॉयलेट में युवक मृत मिला ।   प्रदेश में शिमला, मंडी, सोलन, बिलासपुर और कुल्लू में चिट्टे से युवाओं की मौतें हो रही हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *