रिपब्लिक भारत न्यूज़ 01-12-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक क्रिकेट कोच पर नाबालिग खिलाड़ी से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने पॉक्टरो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मंडी जिले की रहने वाली नाबालिग खिलाड़ी स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट की कोचिंग भी ले रही थी। शिकायत के अनुसार, 27 नवंबर को कोच ने खिलाड़ी को फोन करके बिलासपुर मुख्य बाजार में बुलाया और पीड़िता मौके पर पहुंची। आरोप है कि कोच उसे एक थिएटर में ले गया, जहां फिल्म शुरू होने के बाद हॉल में केवल वे दोनों ही थे। इसी दौरान कोच ने उसका हाथ पकड़कर नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की, जिससे खिलाड़ी घबरा गई और डर के कारण उस वक्त कुछ भी कह नहीं सकी ।
अगले दिन जब खिलाड़ी अपने पीजी पर लौटी तो संचालिका ने उसकी घबराहट और असामान्य व्यवहार को देखकर पूछताछ की। लगातार पूछने पर नाबालिग फफक कर रो पड़ी और पूरी घटना बता दी। पीजी संचालिका ने तुरंत उसके माता-पिता को सूचित किया और परिजन शनिवार को बिलासपुर पहुंचे। घटना सुनकर गुस्से में खिलाड़ी की मां आरोपी कोच के पास गई और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद परिवार सीधे महिला थाना बिलासपुर पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने मोबाइल पर मौखिक तौर पर पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


